in , ,

मंकीपॉक्स पर काबू पाने के लिए यूरोपीय संघ खरीदेगा वैक्सीन की 109,090 डोज

मंकीपॉक्स को फैलने से रोकने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) ने बवेरियन नॉर्डिक के साथ वैक्सीन की 109,090 डोज खरीदने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यूरोपीय स्वास्थ्य आयुक्त स्टेला क्यारीकाइड्स ने कहा कि डोज यूरोपीय संघ के सदस्य देशों नॉर्वे और आइसलैंड को दान में दिए जाएंगे। पहली डिलीवरी जून के आखिर सप्ताह तक की जाएगी।

वर्तमान में यूरोपीय संघ में लगभग 900 मंकीपॉक्स के मामले हैं, जो 20 देशों से सामने आए हैं।

एफआईएमआई ने लौह अयस्क पर कर्नाटक सरकार के दिशानिर्देशों का विरोध किया

इंडोनेशिया ओपन : पहले दौर से बाहर हुए पीवी सिंधु और साई प्रणीत