बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन्स’ की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौट आई हैं। एयरपोर्ट से बाहर आने पर वह अपने पति रणबीर कपूर के पास पहुंचीं, जो उनका कार में बैठे काफी देर से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर को देखते ही आलिया ‘बेबी-बेबी’ चिल्लाते हुए उन्हें कार में कसकर गले लगा लेती है। आलिया पिछले दो महीनों से यूरोप में है, जहां वह अपने डेब्यू हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी हैं।
आलिया ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया और कहा था कि, वह घर लौटने को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा था, “हार्ट ऑफ स्टोन’ आपके पास मेरा पूरा दिल है। थैंक्यू ब्यूटीफुल गैल गैडोट और मेरे डायरेक्टर टॉम हारपर। जेमी डोर्नन आपको आज मिस किया। मुझे आपसे जो प्यार और देखभाल मिला है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी और मैं आप सभी के साथ फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकती, लेकिन फिलहाल के लिए मैं घर आ रही हूं बेबी।”
आलिया और रणबीर जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा, रणबीर की ‘शमशेरा’ रिलीज के लिए तैयार है।