in , ,

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना संक्रमित पाए गए और वह व्हाइट हाउस में आइसोलेट हो गए हैं, जहां से वह अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे।

बाइडेन (79)को पूरी तरह से टीका लग चुका है और बूस्टर डोज भी लग चुका है। प्रथम महिला जिल बाइडेन कोरोना नेगेटिव पाई गईं हैं।

समाचार रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति में नाक बहने और थकान जैसे हल्के लक्षण दिखा रहे हैं। उन्होंने कोविड -19 के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीवायरल पैक्सलोविड को लेना शुरू कर दिया है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि वह आइसोलेशन से फोन पर और जूम पर तब तक काम करेगा जब तक कि वह नेगेटिव न हो जाएं, जिसमें सात से आठ दिन लग सकते हैं।

झारखंड में तीन दर्जन से ज्यादा डैम-जलाशयों में तैरते हुए सोलर प्लांट लगेंगे, मिलेगी 1500 मेगावाट तक बिजली

महाराष्ट्र : 2 साल बाद, कोविड प्रतिबंधों के बिना गणेशोत्सव समारोह