in ,

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के आसपास कई बड़ी कंपनियां शुरू करेंगी अपना उत्पादन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के शिलान्यास के बाद देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां तेजी से अपना रुख यमुना प्राधिकरण की तरफ कर चुकी हैं। प्राधिकरण क्षेत्र में कंपनियों को जमीन भी अलॉट कर दी गई है और उनके काम भी शुरू कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में ही इन कंपनियों में इनका प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा और लाखों लोगों को यहां रोजगार मिलेगा। अगर बात करें तो मोबाइल उत्पादन की सबसे दिग्गज कंपनी विवो मोबाइल ने यमुना अथॉरिटी में इन्वेस्ट किया है। विवो ने करीब 7000 करोड़ रुपए का निवेश किया है और यह माना जा रहा है कि जब इस कंपनी का उत्पादन शुरू होगा तो करीब 9000 से 10000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ साथ अमेरिका की फार्च्यून फाइव हंड्रेड कंपनी एवरी डेनिसन ने भी यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के सेक्टर 32 में निवेश किया है। यह कंपनी टैग और बारकोड आदि का निर्माण करती है। इसके अलावा यह ड्रग्स, फार्मास्यूटिकल्स, एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के लिए पैकेजिंग का भी काम करती है।

इसके साथ ही कई बड़ी भारतीय कंपनियों ने भी यमुना अथॉरिटी में निवेश किया है जिसमें सेक्टर 29 में सूर्या ग्लोबल सेक्टर 29 में बीकानेर फूड्स समेत कई कंपनियां शामिल हैं।

आईका, अडाणी जैसी तमाम बड़ी कंपनियां भी अब धीरे-धीरे यमुना अथॉरिटी और न्यू नोएडा की तरफ निवेश करने का मन बना रही है। इन जैसी बड़ी कंपनियों के आने से यह माना जा रहा है कि जगह की वैल्यू बढ़ेगी ही साथ-साथ रोजगार के भी बड़े साधन खुलेंगे। अगर पिछले आंकड़ों की बात करें तो अभी तक यमुना प्राधिकरण ने 2017 से लेकर अब तक 1946 कंपनियों को जमीन आवंटित की है। इन कंपनियों को 1150 एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की गई है। इससे ना केवल निवेश आया है बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलने की पूरी उम्मीद है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने करीब 12 सौ भूखंडों का आवंटन किया है।

ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट प्रोटोटाइप ने यूएस में अपनी पहली उड़ान भरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी-सक्षम रिमोट कार चलाई, एआर-वीआर वियरेबल्स का किया अनुभव