in , ,

हर किसी को अपने फैसले लेने की आजादी : काजोल देवगन

रविवार को पेरेंट्स डे के मौके पर काजोल ने अपने बच्चों युग और नीसा के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अपने बच्चों को समय-समय पर अकेले रहने देना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें जिम्मेदार वयस्क बनने में मदद मिलेगी।

काजोल ने कहा, ”मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हर किसी को अपने फैसले लेने की आजादी होनी चाहिए। अपने बच्चों के साथ, मेरा यह मानना है कि समय-समय पर उन्हें उनके साथ रहने देना चहिए, क्योंकि इससे उन्हें जिम्मेदार वयस्क बनने में मदद मिलेगी। एक मांं के रूप में, मैंने उन्हें सही और गलत के बारे में मार्गदर्शन दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि मैं किसी भी मामले में उनका समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद हूं, उन्हें गलतियां भी करनी चाहिए और उनसे सीखना भी चाहिए। ‘द ट्रायल’ में मेरा किरदार नोयोनिका भी काफी मिलता-जुलता है। वह अपनी बेटियों को लेकर बेहद सुरक्षात्मक हैं, लेकिन वह यह भी जानती हैं कि उनके बच्चे सच्चाई जानने के लायक हैं।

काजोल ने 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी की थी। उन्होंने 1994 में गुंडाराज फिल्म के दौरान डेटिंग शुरू की थी।

दोनों ने 2003 में अपनी बेटी नीसा का स्वागत किया और फिर 2010 में उनके बेटे युग का जन्म हुआ।

‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ में काजोल एक मां है, वह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति में कठिनाइयों का सामना करती है। नोयोनिका (काजोल द्वारा अभिनीत) एक ऐसी यात्रा पर निकलती है जो वास्तव में उसे अपने पति के विश्वासघात के बाद समय की कसौटी पर खड़ा करती है, साथ ही बच्चों की भलाई के लिए माता-पिता द्वारा लिए गए कठिन निर्णयों को भी दर्शाती है।

‘द ट्रायल – प्यार, कानून, धोखा’, सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा है,जो डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। यह रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग की ‘द गुड वाइफ’ का रूपांतरण है, जिसे सुपर्ण वर्मा ने निर्देशित किया है।

जेनेलिया देशमुख ने सफल रिश्ते पर टिप्स किए शेयर

सीएम स्टालिन ने मणिपुरी खिलाड़ियों को तमिलनाडु में प्रशिक्षण के लिए किया आमंत्रित