तुर्की में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 4,747 नए मामले सामने आने के बाद अब देश में महामारी से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्य बढ़कर 47,029 हो गई है। तुर्की के हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोका की शुक्रवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, तुर्की में कोविड-19 संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में हुई 98 मौतों के बाद से मरने वालों का आंकड़ा 1006 हो गया है।
इंटीरियर मिनिस्ट्री ने कहा, तुर्की ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोनावायरस से रोकथाम के मद्देनजर देश के 31 शहरों में सप्ताहांत के लिए दो दिन का कर्फ्यू घोषित किया गया है।
वहीं हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि तुर्की में पुछले 24 घंटों में कुल 30,864 टेस्ट कराए गए हैं, जिसके बाद से देश में अब तक कोविड-19 की जांच के लिए हुई टेस्टिंग की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 7 हजार 210 हो गई है।
उन्होंने आगे कहा, अब तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए कुल 2,423 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि वर्तमान में अभी भी कुल 1,062 मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं। तुर्की में कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।