रिएलटी शो बिगबॉस-13 की प्रतिभागी शहनाज गिल अपने लॉकडाउन टाइम का इस्तेमाल खुद की देखभाल और वर्किं ग आउट करने में कर रही है।
पंजाब की कटरीना कही जाने वाली शहनाज ने इंस्टाग्राम पर सूर्य की एक फोटोग्राफ शेयर की। सुबह 6.58 लिए गए फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, वर्किं ग आउट से फ्री और अलाइव महसूस कर रही हूं।
काम की बात करें तो शहनाज हाल ही में अपने बिग बॉस के सह प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक वीडियो में दिखीं थीं। दर्शन रावल द्वारा कंपोज किए गए इस सांग को 24 मार्च को रिलीज किया गया था और दर्शकों का इसे ढेर सारा प्यार मिला था।