ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कोरानावायरस के कहर से पैदा हुए संकट की घड़ी में देशभर में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुगम बनाने में जुटे ट्रक चालकों और उनके सहायकों को मेडिकल स्टाफ, पुलिस व अन्य की तरह बीमा का लाभ देने की मांग की है।
एआईएमटीसी ने सरकार से ट्रक चालकों और सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के काम में जुटे लोगों को कोरोना महामारी के जोखिम को लेकर 50 लाख रुपए की जीवन बीमा का लाभ देने की मांग की है। साथ हीए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनका मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है।
एआईएमटीसी के अध्यक्ष कुलतारण सिंह अटवाल ने कहा कि कोविड-19 के जोखिम को लेकर ट्रक चालकों और सप्लाई चेन में शामिल लोगों को 50 लाख रुपए की जीवन बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए।
उन्होंने मौजूदा हालात में ड्राइविंग लाइसेंस और वैध पास के साथ पांच ड्रावइर को एक ट्रक में चलने की इजाजत देने की मांग की जिससे वे अपने वाहन व परिवहन केंद्र तक पहुंच पाए क्योंकि परिवहन व्यवस्था में इस समय ड्राइवर की काफी कमी हो गई है।