उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के चिपका गांव में सोमवार की शाम एक बाउली में नहाते समय तीन भाइयों की डूबने से मौत हो गई ।
बभनी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अविनाशचंद्र सिन्हा ने मंगलवार को बताया, चिपका गांव मजरा शक्तिडाड के रहने वाले रामबदन बियार के दो बेटे अमन (8) व अमरेश (6) और उसके छोटे भाई नंदलाल का बेटा सोनू (7) गांव बाहर सोमवार की दोपहर महुआ के फूल चुनने (बीनने) गए थे, जहां शाम को पास में बनी बाउली में तीनों नहाते समय डूब गए।
बच्चों के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया, जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे, तब उनकी तलाश की गई और उनके कपड़े बाउली किनारे पड़े देख पानी में डूबने की आशंका पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
सिन्हा ने बताया कि करीब 10 रात में ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के शव मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।