वुहान से बाहर निकलने के सभी चैनलों पर लगे प्रतिबंध हटाने के साथ-साथ वुहान सरकार महामारी की रोकथाम को सामान्य करने पर जोर देते हुए उद्यमों के उत्पादन को फिर से शुरू करने में भी तेजी ला रही है। इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय भर्ती अभियान शुरू किया गया है।
चाइना मीडिया ग्रुप और वुहान नगर पार्टी समिति के संगठन विभाग द्वारा सह-प्रायोजित वसंत में राष्ट्रीय भर्ती गतिविधि की हुबेई (वुहान) विशेष ऑनलाइन भर्ती गतिविधि 13 अप्रैल को शुरू हुई। जीनयीनटान अस्पताल, श्ये हे अस्पताल और वुहान कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग ग्रुप आदि प्रसिद्ध उद्यम विश्वविद्यालय के स्नातक सहित रोजगार समूहों के लिये 63 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां प्रदान करने के लिये ऑनलाइन एकत्र हुए।