in ,

जम्मू में लॉकडाउन लागू कराने आगे आईं महिलाएं

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को टैफिक वाले चकित करते वीडियो भले ही सामने आए थे, लेकिन जम्मू का अधिकांश इलाका लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहा है और कुछ स्थानों पर इस काम में महिलाओं को मदद करते देखा गया है।

जम्मू से 10 किलोमीटर दूर चाठा में छोटे-छोटे समूहों में महिलएं कई दिनों से सड़कों पर आकर लॉकडाउन लागू कराने में मदद कर रही हैं।

हाथों में लाठियां लिए ये महिलाएं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को रोक रही हैं और प्यार से वापस लौटा दे रही हैं।

पूर्व सरपंच गुरमीत कौर ने कहा, हमने लोगों को इस बारे में जागरूक करने की पहल की है कि यह एक गंदा वायरस है। यदि यह फैल गया तो इसे नियंत्रित करना कठिन हो जाएगा।

एक सड़क की चौकीदारी कर रही एक महिला ने कहा, महिलाएं अपना योगदान करने एकजुट हुई हैं, प्रशासन और पुलिस अपना काम कर रहे हैं। हमें भी इस बीमारी से निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए और मदद करनी चाहिए।

जम्मू एवं कश्मीर में अबतक कोरोना के कुल 314 मामले आ चुके हैं।

आईएएनएस को डराने की कोशिश लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला : आर. जयन

आईपीएल की संभावित तारीखों के बारे में सोच रही है बीसीसीआई