इटली में कोरोनावायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा दो लाख के पार हो गया, जबकि 27 हजार से अधिक लोगों की जान इसके चलते गई है।
इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने मंगलवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के दो लाख एक हजार 505 मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में पहली बार महामारी के प्रसार के बाद से अब तक 27,359 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अकेले मंगलवार को हुई मौतों का आंकड़ा 382 था।
डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोमवार के मुकाबले कुल 2,091 नए संक्रमित मामले सामने आए और उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए कुल 2,317 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वहीं, कुल संक्रमितों में से 1,863 इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं और इसमें सोमवार की तुलना में 93 की कमी है, जबकि अस्पताल में आम भर्ती वाले मरीजों की संख्या 19,723 रही, जिसमें एक दिन पहले के मुकाबले 630 की कमी आई।
कोरोना संक्रमण में पॉजिटिव पाए गए बाकी के बचे 79 प्रतिशत मरीजों को घरों में सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है।