in , ,

सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 9400 के ऊपर

विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 32,200 के ऊपर बना हुआ था। निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 9400 के ऊपर कारोबार कर रहा था।

सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 512.15 अंकों यानी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 32227.50 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 138.10 अंकों यानी 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 9431.60 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 467.55 अंकों की तेजी के साथ 32182.90 पर खुला और 32264 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 135.90 अंक चढ़कर 9429.40 पर खुला और 9450.90 तक उछला।

भाजपा अध्यक्ष ने राज्यों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के फैसले किया स्वागत

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 46,433 हो गयी, 1568 की हो चुकी है मौत