गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 60 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे मौत हो गई।
मृतक नोएडा सेक्टर-22 के निवासी थे। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह पहली आधिकारिक मौत है।
गौतमबुद्धनगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मृतक को नोएडा के मेट्रो अस्पताल से गुरुवार की रात को ही ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शिफ्ट किया गया था, जहां शुक्रवार तड़के संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। रोना से गौतमबुद्धनगर में ये आधिकारिक मौत है।
आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के एक शख्स की नोएडा के अस्पताल में मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने उसे अपने यहां का मामला नहीं माना था।