in ,

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, अब तक 73 मौतें

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,000 के पार पहुंच चुकी है। 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 310 नए मामले सामने आए, जिससे सोमवार को कुल मामले 7,233 हो गए। दिल्ली में कोरोना से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना वायरस के कारण मरने वाले सभी पांचों व्यक्ति दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे। हालांकि दिल्ली सरकार के मुताबिक, रविवार से सोमवार दोपहर तक दिल्ली में कोरोनावायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

दिल्ली सरकार ने लिखित जानकारी साझा करते हुए कहा, कोरोना से मरने वालों में सबसे अधिक 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं। ऐसे कुल 1075 व्यक्तियों को कोरोनावायरस अपनी चपेट में ले चुका है, जिनमें से अब तक तक 36 की मौत हो चुकी है। वहीं 50 से 60 वर्ष की उम्र के 1114 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 24 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक कोरोना रोगी 50 वर्ष या उससे कम उम्र के व्यक्ति हैं। 50 वर्ष से कम उम्र के 5,044 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 13 व्यक्तियों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमित अब तक 2129 रोगी ठीक हो चुके हैं। इनमें से 60 रोगियों को रविवार और सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। शहर में कुल 5031 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कोरोना का प्रकोप अभी काफी समय तक रहने वाला है। ऐसा नहीं है कि कोरोना एक-दो महीने में खत्म हो जाएगा। कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से काफी कुछ किया गया है। पहले किसी को यह अंदाजा नहीं था कि कोरोना वायरस किस तरह का व्यवहार करता है और यह कैसे काम करता है। हमारे देश की परिस्थिति अन्य देशों से अलग है। फिर भी हमारे देश में कोरोना का खतरा अमेरिका के मुकाबले कम लगता है।

दिल्ली में 11 दिनों के भीतर कोरोना के मामले दोगुना हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा, अमेरिका में बहुत ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।

दिल्ली में 5031 एक्टिव मरीज हैं और 97 लोग आईसीयू में हैं और इनमें से सिर्फ 22 लोग वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, बाकी देशों में बहुत बड़ी संख्या में मरीज वेंटिलेटर पर और आईसीयू में हैं।

दिल्ली में बढ़ रहे मरीजों की तादात पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की संख्या को बेस पर नहीं लेना चाहिए, बल्कि मरीजों की संख्या में वृद्धि दर क्या है, ये मायने रखता है।

गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक 97,678 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर रही है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं।

दिल्ली में अब कुल 83 कोरोना कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों को दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की मदद से पूरी तरह सील कर दिया है। किसी भी कोरोना कंटेनमेंट जोन या कोरोना हॉटस्पॉट में बाहर का कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। इसी तरह इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग भी इस इलाके से बाहर नहीं आ सकते। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि कोरोना का संक्रमण इन क्षेत्रों से निकलकर अन्य इलाकों में न फैल सके।

तमिलनाडु में स्कूली छात्रा को जिंदा जलाया, स्टालिन ने की कड़ी सजा की मांग

इशकजादे ने दिया आत्मविश्वास : अर्जुन कपूर