in

भारतीय रेल : 12 मई से चलेंगी यात्री ट्रेनें, यंहा देखें शेड्यूल

कोरेाना महामारी के चलते लाॅकडाउन में भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। अब भारतीय रेलवे ने सामान्य ट्रेनों के परिचालन को दोबारा से शुरू करने की घोषणा कर इसके टाइम टेबल को भी जारी कर दिया है। रेलवे 12 मई 2020 से शुरू में 15 जोड़ी ट्रेन देश के अलग-अलग में चलाएगा। ये सभी राजधानी ट्रेनें होंगी। ये सभी ट्रेन नई दिल्ली से संचालित होंगी। यात्री ट्रेनों में रिजर्वेशन 11 मई शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगा।

इस तरह से हेागी बुकिंग

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इसके लिए टिकटों की बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के माध्यम से की जाएगी। यात्रा के टिकट के लिए कहीं भी काउंटर नहीं खोला जाएगा।

यंहा देखे शेड्यूल

ये रेलगाड़ियां तय शिड्यूल के अनुसार ही चलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिन स्टेशनों का स्टाॅपेज तय किया गया है, यात्री उस स्टेशन पर ठहर सकते हैं। रेलवे की ओर से जारी ट्रेन शिड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है।

1- हावड़ा-नई दिल्ली -रवानगीः 12 मई,

ठहराव- आसनसोल, धनबाद, पाश्र्वनाथ, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल।

2- नई दिल्ली-हावड़ा-रवानगीः 13 मई,

ठहराव- कानपुर सेन्ट्रल प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, गया, पाश्र्वनाथ, धनबाद, आसनसोल।

3- राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली-रवानगीः 12 मई,

ठहराव- पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल।

4- नई दिल्ली -राजेन्द्र नगर-रवानगीः 13 मई,

ठहराव- कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना।

5- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली -रवानगीः 14 मई,

ठहराव- न्यू तिन सुकिया, मरियानी, डिमापुर, लम्बडिंग, चपरमुख, गुवाहाटी, न्यू बोंगाई गांव, कोकराझार, न्यूकूच बिहार, न्यू जलपाई गुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, बरौनी, पाटलीपुत्र, दानापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल.

6- नई दिल्ली डिबु्रगढ़–रवानगीः 12 मई,

ठहराव-कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर पाटलीपुत्र, बरौनी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाई गांव, गुवाहाटी, चपरमुख, लम्बडिंग, डिमापुर, मरियानी, न्यू तिन सुकिया।

7- नई दिल्ली-जम्मू तवी-रवानगीः 12 मई,

ठहराव-लुधियाना, पठानकोट, कथुआ।

8- जम्मू तवी-नई दिल्ली-रवानगीः 13 मई,

ठहराव- कथुआ, पठानकोट, लुधियाना।

9- बेंगलूरू-नई दिल्ली-रवानगीः 12 मई,

ठहराव- श्री सत्य साईं प्रसन्ति निलयम, धर्मावरम, अनंतपुर, गुन्तकल, रायचुर, सेरम, सिकंदराबाद, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट।

10- नई दिल्ली -बेंगलूरू -रवानगीः 14 मई,

ठहराव- आगरा कैंट, ग्वालियर,, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर,, बल्लारशाह, काजीपेट, सिकंदराबाद, सेरम, रायचुर, गुन्तकल, अनंतपुर, , धर्मावरम,श्री सत्य साईं प्रसन्ति निलयम।

11- तिरुअनंतपुरम्- नई दिल्ली-रवानगीः 15 मई,

ठहराव- कोल्लम, अल्लप्पी, एर्नाकुलम, त्रिशूर,शोरनूर, कोझीकोड, कन्नूर, कसारागोड, मैंगलोर, उडुप्पी, कारवाड़ मडगांव, सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरी, पनवेल, वसई रोड, वडोदरा, कोटा।

12- नई दिल्ली-तिरुअनंतपुरम्-रवानगीः 13 मई,

ठहराव-कोटा, वडोदरा, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरी, सावंतवाड़ी रोड, मडगांवं, कारवाड़ उडुप्पी, मैंगलोर, कसारागोड, कन्नूर, कोझीकोड,शोरनूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम, अल्लप्पी, कोल्लम।

13- चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली-रवानगीः 15 मई,

ठहराव-विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा।

14- नई दिल्ली-चेन्नई सेन्ट्रल-रवानगीः 13 मई,

ठहराव- आगरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा।

15- बिलासपुर-नई दिल्ली-रवानगीः 14 मई,

ठहरावरायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर

16- नई दिल्ली-बिलासपुर-रवानगीः 12 मई,

ठहरावग्वालियर, झांसी, भोपाल, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर।

17- रांची-नई दिल्ली–रवानगीः 14 मई,

ठहराव–   बर्का काना, डाल्टनगंज, गर्वारोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानुपर सेन्ट्रल।

18- नई दिल्ली-रांची-रवानगीः 13 मई,

ठहराव कानुपर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गर्वारोड, ,डाल्टनगंज,बर्का काना।

19- मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-रवानगीः 12 मई,

ठहरावबोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोंटा।

20- नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल-रवानगीः 13 मई,

ठहराव कोंटा,नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत,बोरीवली।

21- अहमदाबाद-नई दिल्ली-रवानगीः 12 मई,

ठहराव साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली कैंट।

22- नई दिल्ली-अहमदाबाद-रवानगीः 13 मई,

ठहराव दिल्ली कैंट, गुड़गांव, जयपुर, अजमेर, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, साबरमती।

23- अगररतला-नई दिल्ली-रवानगीः 18 मई,

ठहरावअम्बासा, धर्मनगर, न्यूकरीमगंज, बदरपुर, होजल, गुवाहाटी, कामख्या, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू जलपाई गुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटलीपुत्र, पं. दीनदयाल उपाध्याय, कानुपर सेन्ट्रल।

24- नई दिल्ली-अगरतला-रवानगीः 20 मई,

ठहरावकानुपर सेन्ट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पाटलीपुत्र, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाई गुड़ी, बारपेटा रोड, रंगिया, कामख्या, गुवाहाटी, होजल, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यूकरीमगंज, धर्मनगर, अम्बासा।

25- भुवनेश्वर-नई दिल्ली-रवानगीः 13 मई,

ठहरावकटक, भद्रक, बालासोर, हिजली खड़गपुर, टाटानगर, मुड़ी, बोकारो स्टील सिटी, गमोह, कोडरमा, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेन्ट्रल।

26- नई दिल्ली-भुवनेश्वर-रवानगीः 14 मई,

ठहरावकानपुर सेन्ट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय,, गया, कोडरमा, गमोह, बोकारो स्टील सिटी, मुड़ी, टाटानगर, खड़गपुर, हिजली, बालासोर, भद्रक,कटक।

27- नई दिल्ली-मडगांव-रवानगीः 15 मई,

ठहरावथिविम, कुडई, रत्नागिरी, पनवेल, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, कोटा।

28- मडगांव-नई दिल्ली-रवानगीः 17 मई,

ठहराव कोटा, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरी, कुडई, थिविम.

29- सिकंदराबाद-नई दिल्ली-रवानगीः 20 मई,

ठहराव काजीपेठ, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, झांसी।

30- नई दिल्ली-सिकंदराबाद-रवानगीः 17 मई,

ठहराव झांसी, भोपाल, नागपुर, बल्लारशाह, काजीपेठ।

यात्रा करने से पहले होगी स्क्रीनिंग

इनमें यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। किसी भी यात्री में कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाने पर उन्हें यात्रा की अनुमित नहीं दी जाएगी। इन ट्रेनों की स्टॉपेज भी काफी कम होंगी।

इस तरह से कर सकते हैं टिकट की बुकिंग

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफार्म टिकट सहित कोई भी टिकट काउंटर से जारी नहीं किया जाएगा। ये बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट में लिखा है, रेलवे बारी-बारी से पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है। इसे 12 मई से शुरू किया जा सकता है। शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी।

फेस मास्क पहनना होगा अनिवार्य

किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यात्रियों का फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा।

केजरीवाल ने प्रवासियों से रुकने को कहा, वापसी की सुविधा का भी दिया भरोसा

मप्र में अब तक 1 लाख 90 हजार मजदूर लौटे