मजबूत विदेशी संकेतों और दुनियाभर धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां चालू होने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 32000 के ऊपर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 490 अंक उछला। निफ्टी भी करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 9390 तक चढ़ा।
सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 489.99 अंकों यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 32,132.69 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 137.55 अंकों यानी 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 9389.05 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 387.64 अंकों की तेजी के साथ 32030.34 पर खुला और 32,132.69 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 96.65 अंकों की बढ़त के साथ 9348.15 पर खुला और 9390.05 तक उछला।