in ,

सागर-छतरपुर मार्ग पर मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 5 की मौत

मध्य प्रदेश में सागर से छतरपुर की ओर जा रहा मजदूरों से भरा ट्रक पलट जाने से पांच की मौत हो गई है, वहीं 18 मजदूर घायल हुए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह मालवाहक ट्रक सागर से छतरपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह ट्रक सेमरा पुल के करीब अनियंत्रित होने के बाद पलट गया। यह हादसा छतरपुर जिले की बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है।

सागर पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 18 मजदूर घायल हुए हैं। यह मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। घायलों केा बंडा के अस्पताल भेजा गया है।

बुंदेलखंड : गुजरात से छत्तीसगढ़ जा रहा ट्रक पलटा, 20 प्रवासी मजदूर घायल

बिहार : मजदूरों के दर्द ने जगाई सेवा, ढाबे को बना दिया लंगर