देश में मछली पालन क्षेत्र को प्रोत्साहन देकर मछुआरों और मछली पालन से जुड़े किसानों की आय साल 2024 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 20050 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) को मंजूरी दी।
मछली पालन के क्षेत्र में अब तक का यह सबसे बड़ा निवेश का कार्यक्रम है, जिससे क्षेत्र के टिकाऊ विकास के साथ नीली क्रांति को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत तय 20050 करोड़ रुपये में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 9407 करोड़ रुपये, राज्य सरकारी की 4880 करोड़ रुपये और योजना के लाभार्थियों की हिस्सेदारी 9407 करोड़ रुपये तय की गई है।
पीएमएमएसवाई वित्तवर्ष 2020-21 से लेकर 2024-25 तक के दौरान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी।