in ,

आरबीआई ने रेपो रेट में की 40 आधार अंकों की कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरशक्तिकांत दास ने शुक्रवार को रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की। आरबीआई ने रेपो रेट 4.4 फीसदी से घटाकर चार फीसदी कर दिया है।

केंद्रीय बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को जिस ब्याज दर पर अल्पावधि ऋण मुहैया करवाया जाता है उसे रेपो रेट कहते हैं।

आरबीआई गवर्नर कोरोना संकट से देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए किए गए उपायों को लेकरएक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

कोरोना से निपटने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन की अवधि में केंद्रीय बैंक के गवर्नर यह तीसरी बार राहत के उपायों को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने 17 अप्रैल और 27 मार्च को कोरोना संकट को लेकर राहत के उपायों की घोषणा की थी।

संकट से भारत के उबरने पर सबको भरोसा : आरबीआई गवर्नर

शमिता शेट्टी: बॉलीवुड में 20 साल की यात्रा मेरे लिए दिलचस्प रही