भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेसवार्ता के पूर्व घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। हालांकि, कारोबार की शुरुआत विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण गिरावट के साथ हुई लेकिन जल्द ही रिकवरी आ गई।
सेंसेक्स सुबह 9.36 बजे पिछले सत्र से 52.33 अंकों की बढ़त के साथ 30985.23 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 11.20 अंकों की गिरावट के साथ 9117.45 पर बना हुआ था। आरबीआई गवर्नर सुबह 10 बजे प्रेसवार्ता करने वाले हैं।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 110.12 अंकों की कमजोरी के साथ 30,822.78 पर खुला और 30,670.54 तक फिसला जबकि बाद में रिवकरी आने पर 31,005.19 तक चढ़ा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 38.35 अंक नीचे फिसलकर 9067.90 पर खुला और 9018.65 तक गिरा लेकिन बाद में चढ़कर 9121.40 तक पहुंचा।