भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने बुधवार को कहा है कि वह राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित होकर सम्मानित महसूस कर रही हैं। हॉकी इंडिया (एचआई) ने इस साल रानी का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है।
पद्मश्री सम्मान पा चुकी रानी ने कहा, “मैं प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि हॉकी इंडिया ने इस सम्मान के लिए मेरा नाम नामांकित किया है। उनके लगातार समर्थन से मुझे और टीम को हमेशा अच्छा करने की प्ररेणा दी है।”
हॉकी इंडिया ने साथ ही वंदना कटारिया, मोनिका और हरमनप्रीत सिंह को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया है।
अपने साथियों को बधाई देते हुए रानी ने कहा, “यह अच्छी बात है कि महिला टीम से दो खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। मैं वंदना और मोनिका को बधाई देती हूं। मुझे लगता है कि दो खिलाड़ियों का नामांकित होना बताता है कि महिला टीम सही दिशा में जा रही है और यह सिर्फ हमें विश्व स्तर पर अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी।”