फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सेवाएं दुनिया के कई हिस्सों में पिछले कई घंटों से बाधित रही, जिसके चलते इंस्टाग्राम यूजर्स को सीधे तौर पर मैसेज पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभिन्न ऐप की रूकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाले तीन ऐप को सोमवार देर रात से रूकावटों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार तड़के तीन बजे तक इनकी सेवाएं पुन: बहाल कर दी गई और अब ये सही से काम कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “फेसबुक मैसेंजर डाउन है, तो मुझे ट्विटर का सहारा लेकर अपनी बहन को मैसेज करना पड़ा।”
दुनिया के कई हिस्सों में इन ऐप की सेवाओं में रूकावट आने के चलते कई शिकायतें दर्ज की गईं।
इसके पीछे की वजह क्या रही होगी इस पर फेसबुक ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
अप्रैल के पहले सप्ताह में फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्रिटेन में पर्सनल कम्प्यूटर या डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए एक बार पहले भी डाउन हो चुका है।
2 अप्रैल को उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका और यूरोप में लाखों की तादाद में उपयोगकर्ताओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की सेवाओं में बाधा का सामना करना पड़ा था।