स)। चीन के पीएलए सेना और भारतीय जवानों के बीच लद्दाख में हालिया हिंसक झड़प के बाद तिब्बत से सटे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल-स्पीति के पास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने कहा कि यह कदम खुफिया जानकारी के बाद उठाया गया है और सभी राज्य खुफिया इकाइयों को भी अलर्ट कर दिया गया है।