भारतीय-अमेरिकी गायिका सुरभि एक नया सिंगल सॉन्ग लेकर आ रही हैं, जिसका शीर्षक ‘नकाब’ है। यह गाना पूरी तरह से अवधारणा पर बनाया गया है, वहीं इसकी शूटिंग लॉकडाउन के दौरान की गई। सुरभि ने गाना रिकोर्ड करने के दौरान अपने अनुभव को साझा किया।
उन्होंने कहा, “इस गाने के लिए ऑडियो रिकॉर्ड करने से लेकर म्यूजिक वीडियो बनाने तक सब कुछ लॉकडाउन के दौरान किया गया। ‘नकाब’ की रिकॉडिर्ंग के दौरान कुछ दिलचस्प हुआ। मैं अपने निर्माता के पास इस गाने का एक डेमो रिकॉर्ड लेकर गई थी, ताकि इसी के आधार पर एक ट्रैक बनाया जाए।
उन्हें मेरा डेमो वोकल्स इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे ट्रैक का उपयोग फाइनल वर्जन के रूप में किया। इसलिए आप गाने में जो सुनने वाले हैं, वह वास्तव में डेमो होगा और मुझे आश्चर्य हो रहा है कि वे सुनने में बहुत अच्छे लग रहे हैं। यह पहली बार है जब मैंने घर पर वोकल्स रिकॉर्ड किया और उसका प्रयोग फाइनल ट्रैक के लिए कर लिया गया।”