विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि अभी समाप्त हुए दूसरे अनुसंधान व सृजन मंच में 15 कोविड-19 टीका अनुसंधान दलों ने अपनी टेस्ट डिजाइन को जारी किया। उनके अनुसार वर्तमान में विश्व में कुल 17 कोविड-19 टीकों ने क्लिनिकल परीक्षण के चरण में प्रवेश किया है। उन में 15 दलों ने अपनी टेस्ट डिजाइन को साझा किया। जिससे हम उन डिजाइन की तुलना कर सकते हैं, और विभिन्न टेस्ट डिजाइन की जानकारी दे सकते हैं।
गौरतलब है कि दूसरा अनुसंधान व सृजन मंच 1 से 2 जुलाई तक आयोजित हुआ। 93 देशों व क्षेत्रों से आए कुल 1300 विद्वानों ने इस में भाग लिया।
स्वामीनाथन ने कहा कि सभी वैज्ञानिकों ने सहयोग करने की तीव्र इच्छा जताई और उन्होंने अगले चरण में अनुसंधान के मुख्य विषय, इलाज के उपाय और टीका आदि पर विस्तृत चर्चा की।