एनएलसीआईएल के थर्मल पावर स्टेशन-II की यूनिट V में 01.07.2020 को हुए बायलर विस्फोट, जिसका दुष्परिणाम जानमाल के नुकसान के रूप में आया, के बाद इस दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए एनटीपीसी के सेवानिवृत्त निदेशक (तकनीकी) श्री पी के मोहापात्रा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
टीपीएस-II के यूनिट प्रमुख को निलंबित कर दिया गया है और सुरक्षा लेखा परीक्षा के लिए टीपीएस-II चरण-II के प्रत्येक 210 मेगावाट की अन्य सभी चारों इकाइयों को बंद कर दिया गया है। जांच के पूरी होने तक एनएलसीआईएल के निदेशक (पावर) को तत्काल छुट्टी पर जाने को कह दिया गया है।
कोयला मंत्रालय।