इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा है कि जॉनी बेयरस्टो का अभी भी टेस्ट में भविष्य बचा हुआ है। बेयरस्टो को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में 13 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। यह टेस्ट मैच आठ जुलाई से एजेस बाउल में खेला जाना है।
स्काइ स्पोर्ट्स ने स्मिथ के हवाले से लिखा, “इसमें किसी को शक नहीं है कि बेयरस्टो सभी प्रारूपों में शानदार क्रिकेटर हैं और उनके लिए कोई भी दरवाजा बंद नहीं हुआ है। हम पूरी तरह से जानते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में क्या कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन, अभी वही स्थिति है जो कोरोना वायरस से लगे प्रतिबंध के पहले थी। श्रीलंका के उस दौरे पर जोस बटलर टीम में थे और बेन फोक्स उनके विकल्प।”
स्मिथ ने कहा, “मैं इस तरह की कोई बात नहीं करूंगा कि बयेरस्टो के लिए रास्ते बंद हो गए हैं। उनको लेकर हमें समझ है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं जिन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में कई शानदार पारियां खेली हैं।