अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से देश को आधिकारिक तौर पर बाहर निकालना संवेदनहीनता का काम है। यह बात हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कही है।
बुधवार को इस अनुभवी डेमोक्रेट ने ट्विटर पर कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के राष्ट्रपति का देश को बाहर निकालना असली संवेदनहीनता का काम है, जबकि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में समन्वय का काम कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा, जब लाखों लोगों की जिंदगी जोखिम में है तब राष्ट्रपति वायरस को हराने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास को कम कर रहे हैं।
पेलोसी की टिप्पणी ट्रम्प द्वारा औपचारिक रूप से अमेरिका के डब्लूएचओ से बाहर निकलने के बाद आई है। जबकि इसे लेकर मई के अंत में ही ट्रम्प ने अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया था। उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी को लेकर इस वैश्विक निकाय के चीन के नियंत्रण में होने का आरोप लगाया था।