अभिनेत्री बिपाशा बसु ने बुधवार को 2006 की रिलीज फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ को याद किया, जिसकी रिलीज को हाल ही में 14 साल हुए हैं। बिपाशा ने लिखा, ‘अभी तक मेरी फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ के कारण मुझे सराहना मिल रही है। मेरे निर्देशक मधुर भंडारकर और साथ में काम करने वालों का मैं आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इसे सीखने के साथ-साथ यादगार बनाया।”
मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ में के. के. मेनन, पायल रोहतगी, मिनिषा लांबा और राज बब्बर की भी खास भूमिकाएं थीं।
बिपाशा के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म ‘आदत’ में स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी।