इंग्लैंड की फुटबाल टीम इस साल आठ अक्टूबर को विम्बले स्टेडियम में वेल्स के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगी। एफए की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, ” इंग्लैंड की टीम 2020 में पहली बार विम्बले स्टेडियम में मैदान पर लौटेगी, जहां वह वेल्स के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेगी।
गैरेथ साउथगेट के सीनियरों ने खुद से कार्यक्रम जारी किया है, जिसके अनुसार गुरुवार आठ अक्टूबर को रात आठ बजे हमें अपने पड़ोसी की मेजबानी करनी होगी।” यह मैच बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
बयान के अनुसार, ” हमारी पुरुष टीम 2020-21 यूईएएफए नेशंस लीग में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इसके बाद वह अक्टूबर-नवंबर में दो अंतर्राष्टीय मैच खेलेगी। रियान गिग्स की टीम अक्टूबर विंडो की शुरूआत करेगी, जोकि 11 महीनों में उसका पहला घरेलू मुकाबला होगा।”
मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम अपने उन दिग्गजों को श्रद्धांजलि देगी, जिनका कि पिछले 12 महीनों के दौरान निधन हो गया है। इनमें 1996 विश्व कप विजेता के हीरो जैक चाल्र्टन, नॉर्मन हंटर, पीटर बोनेटी और मार्टिन पीटर्स शामिल हैं।