अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है। आईसीसी ने साथ ही यह भी घोषणा की कि 2023 में होने वाला 50 ओवरों का विश्व कप अब भारत में खेला जाएगा। यह बदलाव 2022 और 2023 के टूर्नामेंटों के बीच सिर्फ इस जरूरी अंतर रखने के लिए किया गया है कि हो सकता है कि भारत को दोनों टूर्नामेंट की मेजबानी मिल जाए।
भारत 2021 टी 20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के कारण उन्होंने आईसीसी से 2021 संस्करण के अधिकार उन्हें सौंपने का अनुरोध किया है जबकि 2022 के संस्करण की मेजबानी भारत को सौंपी जा सकती है।
आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने आईएएनएस से कहा कि आईसीसी ने इस कारण से अब तक 2021 और 2022 टी 20 विश्व कप के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है क्योंकि भारत में अगले साल होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार ऑस्ट्रेलिया को सौंपना है या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
सदस्य ने कहा, ” देखें, पूरा विचार एक ऐसे निर्णय पर पहुंचना है जिस पर सभी की सहमति हो। आयोजन स्थलों की घोषणा नहीं की गई है और 50-ओवर के विश्व कप में कुछ महीनों की देरी हुई है ताकि प्रसारणकर्ता को थोड़ा समय मिल सके, अगर 2021 के टी 20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिलती है और भारत को दो लगातार टूर्नामेंटों की मेजबानी की जाती है तो। आप छह महीने में भारत में दो टूर्नामेंट नहीं कर सकते।”
इस बारे में जब बीसीसीआई के एक अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा निर्णय होगा जोकि भारतीय और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, दोनों को एक साथ लेना होगा।
अधिकारी ने कहा, ” बीसीसीआई और सीए एक बहुत मजबूत संबंध साझा करते हैं और इस संबंध में कोई भी निर्णय एक दूसरे को भरोसे में लेकर और दोनों बोडरें के बीच चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।”
अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट की विंडो यह है : आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 अक्टबूर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा। आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2022 अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा।
आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल के 13वें संस्करण की तारीखों की घोषणा कर सकती है।