अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने सोमवार को लॉकडाउन में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका मानना है कि जन्मदिन उस वक्त खास हो जाता है जब लोग इसे सही ढंग से मनाते हैं। ग्रेसी कहती हैं, “मेरा एक अलग कमरा है जहां मैं ध्यान लगाने का अभ्यास करती हूं और प्रार्थना करती हूं। अपने जन्मदिन पर मैंने हर रोज की तरह अपने दिन की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से की और इसके बाद अपने नियमित मेडिटेशन रूटीन का पालन किया।”
वह आगे कहती हैं, “अपने दैनिक गतिविधि की बात करूं, तो मैंने अपने माता-पिता के लिए विशेष प्रार्थना की। अपने बिल्डिंग के कर्मचारियों में बांटने के लिए भोग के लिए पारंपरिक ‘आटे का हलवा’ का ‘महा प्रसाद’ तैयार किया।”
इस तरह की चीजों से ग्रेसी के मन को शांति मिलती हैं क्योंकि उनका मानना है कि जन्मदिन का मतलब सिर्फ गिफ्ट लेने से नहीं है बल्कि यह अपने लोगों व प्रियजनों के साथ जो भी आपके पास हो उसे बांटने के बारे में भी है।
अभिनय की बात करें, तो ग्रेसी ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथाएं’ में संतोषी मां का किरदार निभा रही हैं, जिसे एंड टीवी पर प्रसारित किया जाता है।