जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.46 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 609,000 से अधिक हो गई है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 14,655,405 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 609,198 हो गई है ।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया का सबसे प्रभावित देश अमेरिका है, जहां 3,825,153 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं अब तक 140,957 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्राजील 2,118,646 संक्रमण और 80,120 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (1,118,206) स्थान पर है और उसके बाद रूस (776,212), दक्षिण अफ्रीका (373,628), पेरू (353,590), मेक्सिको (349,396), चिली (330,930), ब्रिटेन (296,944), ईरान (276,202), पाकिस्तान (265,083), स्पेन (264,836), सऊदी अरब (253,349), इटली (244,624), तुर्की (220,572), फ्रांस (214,023), बांग्लादेश (207,453), कोलम्बिया (204,005), जर्मनी (203,325), अर्जेंटीना (130,774), कनाडा (112,936) और कतर (107,037) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,397), मेक्सिको (39,485), इटली (35,058), फ्रांस (30,180), स्पेन (28,422), भारत (27,497), ईरान (14,405), पेरू (13,187) और रूस (12,408) हैं।