अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कोरोनावायरस महामारी के बीच एक साइंस-फिक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए शूटिंग की। इस फिल्म का शीर्षक ’55किमी/सेकेंड’ है, जिसकी निर्देशक कार्गो फेम अराती कादव हैं।
फिल्म बनाने को लेकर अपने अनुभव के बारे में अराती ने कहा, “जबकि हम सभी नए सामान्य के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, इस बीच कुछ मजे के लिए इस शॉर्ट फिल्म को बनाया। यह एक बेहतरीन आइडिया था और मैं और मेरी टीम ने इसे अपने काम को जारी रखने के लिए खुद को उत्साह से भरने के एक तरीके के रूप में देखा। हमारे वर्चुअल सेट पर मेरी मुलाकात कुछ बेहद ही शानदार लोगों से हुई। हम खुश हैं कि हम खूबसूरत, सादगीपूर्ण और एकजुट होकर काम करने के अनुभव के लिए साथ आए।”
’55किमी/सेकेंड’ एक ऐसी दुनिया में रहने को लेकर है कि जो खतरे में है।