उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1924 कोरोना के नए मामले मिले हैं, जबकि महामारी के कारण अब तक 1192 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19137 है जबकि कुल 30831 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को 5-5 सैंपल के 3102 पूल और 10-10 सैंपल के 310 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3102 पूल में से 402 कोरोना पॉजिटिव दिखे और 10 सैंपल के 310 पूल में से 46 में पॉजिटिव मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डोर-टू-डोर सर्वे का आदेश दिया है। सर्वे का काम लगातार होता रहेगा, जहां सर्वे हो चुका है वहां अगले सप्ताह फिर सर्वे किया जाएगा।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अंतर्गत 1,75,322 सर्विलांस टीम द्वारा 1,26,87,638 घरों के 6,46,38,915 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 3,35,534 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एल-1, एल-2, एल-3 स्तर के कोविड अस्पतालों में कुल 1़51 लाख बेड उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि मेडिकल सर्विलांस का काम भी तेजी से चल रहा है। राज्य में अभी तक साढ़े छह करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग का काम किया पूरा कर लिया गया है।
इसके अलावा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उप्र में होम आइसोलेशन की शर्ते बहुत ही सख्त होंगी, क्योंकि घर पर अगर कोरोना पॉजिटिव रह रहा है तो उसे इस तरह से रखा जाए कि उसके संपर्क में कोई व्यक्ति न आए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी गई थी पर मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को एक कमेटी बनाई है।