दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कम्पनी-इंटेल ने अपने 7-नैनोमीटर चिप्स के रोलआउट की तारीख छह महीने के लिए टाल दी है। कम्पनी के मुताबिक अब ये चिप्स 2022 के अंत में या फिर 2023 के शुरूआत में बाजार में आएंगे।
कम्पनी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 7एनएम प्रोसेसर को 2021 के अंतिम तिमाही में बाजार में लाने का फैसला किया था लेकिन चिप बनाने की प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी वजहों से इसने फिलहाल इस लान्च को टाल दिया है।
बहरहाल, कम्पनी ने कहा है कि वह अपनें 11वीं पीढ़ी के टाइगर लेक चिप्स को लॉन्च करने की प्रक्रिया में है। ये चिप्स 10वीं पीढ़ी के आईस लेक लाइनअप का स्थान लेंगे।