बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित 1,625 नए लोगों की पहचान की गई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 31,691 हो गई है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई, जिससे वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 212 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ये मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को 1,625 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31,691 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,083 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 20,959 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 66़ 14 प्रतिशत है।
बिहार में अब तक 4,19,208 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान 10,120 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 212 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 31,691 मामले सामने आए हैं, उनमें सबसे अधिक पटना जिले में 4,786 मामले हैं। इसके अलावा भागलपुर में 1,942, मुजफ्फरपुर में 1,415, नालंदा में 1,179, सीवान में 1,160, बेगूसराय में 1,143, गया में 1,189, रोहतास में 1,156, नवादा में 1,028 तथा पश्चिम चंपारण में 966 मामले हैं।