in ,

शतरंज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में आनंद को मिली चौथी हार

भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद को लीजेंड्स टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट के चौथे राउंड में उन्हें नीदरलैंड्स के अनीश गिरी ने मात दी। शुक्रवार रात को खेले गए इस मैच से पहले दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रह चुके थे। आनंद को हालांकि इस टूर्नामेंट का पहला अंक मिला लेकिन वह अंकतालिका में नीचे ही बने हुए हैं।

पहले गेम में आनंद को 82 चालों के बाद ड्रॉ खेलना पड़ा जबकि दूसरा गेम 49 चालों तक चला तीसरा और चौथा गेम भी ड्रॉ रहा। गिरी ने हालांकि निर्णायक गेम में दो अंक लेकर जीत हासिल की।

अगले दौर में आनंद का सामना हंगरी के पीटर लेको से होगा। इस मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में आनंद पहली बार खेल रहे हैं।

प्रीमियर लीग का 2020-21 सीजन 12 सितंबर से शुरू होगा

चीन में अंगूरों की खेती से करोड़ युआन वाले व्यवसाय का निर्माण