अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश जल्द ही एक पंजाबी संगीत वीडियो में नजर आएंगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। वहीं उनका कहना है कि वह पंजाबी गानों पर ही डांस करते हुए बड़ी हुई हैं।
प्रणति जल्द ही कमल सिंह द्वारा गाए गए गाने ‘तेन्नु गबरु पसंद करदा’ में दिखाई देंगी। वीडियो में उनके सह-कलाकार भाविन भानुशाली हैं।
इस बारे में प्रणति ने कहा, “मैं पंजाबी गानों पर डांस करती हुई बड़ी हुई हूं। इस तरह का गाना करना काफी रोमांचक होने वाला है। मुझे यहां के लोगों से बेहद प्यार है, उनका व्यवहार गर्मजोशी से भरा और दोस्ताना हैं। मैं पंजाबी खाने और देसी घी की दीवानी हूं! इसलिए पंजाब में शूटिंग होना मेरे लिए खुशी की बात है। मैं अपने ट्रैक पर लोगों को नाचते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती।”
प्रणति को आखिरी बार वेब सीरीज ‘मनफोड़गंज की बिन्नी’ में देखा गया था। उन्होंने बिन्नी की मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने इम्तियाज अली की ‘लव आज कल’ में भी काम किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान हैं।