देश में कोरोनावायरस महामारी की भयावह स्थिति के बीच रक्षा बंधन के त्योहार पर कुछ समय के लिए इस तनाव को दूर रखकर कपूर खानदान ने जमकर राखी का त्योहार मनाया। इस दिन करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और अरमान जैन सभी भाई-बहनों ने मिलकर जायकेदार खाने का लुफ्त भी उठाया।
करीना ने इस पारिवारिक जश्न की कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया। तस्वीरों में करीना के पति व अभिनेता सैफ अली खान, रणबीर की दोस्त आलिया भट्ट, आदर जैन की गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया, नीतू कपूर, रणधीर कपूर और उनकी बहन रीमा जैन और उनके बच्चे, तैमूर सभी नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन के पोते गस्त्य नंदा भी इनमें दिखाई दे रहे हैं।
करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर इस दिन परिवार के साथ लंच में शामिल नहीं हो सकीं जिस पर करीना ने लिखा, “फैमिली लंच। मिस यू लोलो।” रक्षाबंधन के मौके पर करीना पारंपरिक पीले सूट में काफी खूबसूरत नजर आईं।