चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आये, जिनमें 36 स्थानीय और बाहर से आने वाले 7 मामले शामिल हैं। स्थानीय मामलों में शिनच्यांग में 28 और ल्योनिंग में 8 मामले दर्ज किए गए। कोविड-19 से किसी की मौत होने की रिपोर्ट सामने नहीं आयी।
2 अगस्त की रात 12 बजे तक चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के कुल 781 पुष्ट मामले हैं और चिकित्सा निगरानी में कुल 21585 लोग हैं। कुल मिलाकर कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 84428 है और मारे गए लोगों की संख्या 4634 है।
इसके अलावा हांगकांग, मकाओ और ताईवान से 4031 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 3511 मामले हैं।