2020 श्यामन अंतरराष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेला 8 से 11 सितंबर तक चीन के फूच्येन प्रांत श्यामन शहर में आयोजित होगा। फिलीपींस इस मेला का विशिष्ट अतिथि होगा, विदेशी निवेश पैवेलियन में जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया आदि 35 देश व क्षेत्र हिस्सा लेंगे।
श्यामन के उप महापौर लिन च्येन ने कहा कि इस मेले में दो तरफा निवेश को बढ़ावा देने के विषय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां और मंच आयोजित की जाएंगी, ताकि एक उच्च स्तरीय आर्थिक-व्यापारिक सहयोग का प्लेटफॉर्म बनाए जाए।
इस मेले में औद्योगिक इंटरनेट नवाचार और विकास सम्मेलन, उच्च तकनीक और भविष्य की उद्योग प्रदर्शनी, स्मार्ट सिटी प्रदर्शनी, वित्तीय प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी आदि श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नई तकनीक और नए उत्पादों का आदान-प्रदान और प्रदर्शन किया जा सकेगा।