भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘एक इंडिया टीम इंडिया’ डिजिटल अभियान शुरू किया। यह अभियान आईओए की नई पहचान का एक हिस्सा है, जो ओलंपिक अभियान में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी के सौ साल पूरे होने के मौके पर अपनाई गई थी।
आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक संयुक्त बयान में कहा, ” 2021 में जब हम विश्व मंच पर उतरेंगे, तो हमारी एक नई पहचान होगी। नई पहचान तिरंगे की अहमियत और हमारे खिलाड़ियों और अधिकारियों की प्रतिबद्धता और मेहनत की बानगी है।”
उन्होंने कहा, ” एक इंडिया टीम इंडिया अभियान ओलंपिक खेलों में भारत के सफर की बानगी है। यह देश के अनूठेपन, खेलों की विरासत और खेलों में दोस्ती, एकता, खेलभावना के महत्व का उत्सव है। यह हमारे और देश के लिए एक ऐतिहासिक समय है।”
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक के बीच में होगा। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।