अभिनेता करन सिंह ग्रोवर का मानना है कि लोगों को ग्रे शेड्स वाली भूमिकाएं अधिक पसंद आती हैं क्योंकि रोमांच और ड्रामा दोनों का तड़का होता है। करन की नई वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में उनका किरदार कुछ ऐसा ही है जिसमें वह दोबारा अपनी पत्नी व अभिनेत्री बिपाशा बसु संग काम कर रहे हैं।
वह कहते हैं, “ग्रे शेड्स हर किसी में मौजूद होता है और ‘डेंजरस’ में अपने किरदार की यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। आदित्य धनराज एक ऐसा किरदार जिसकी कई सारी परते हैं। वह गंभीर, गुस्सैल लेकिन एक सेंसिटिव इंसान है। उसके किरदार में सिर्फ ब्लैक या सिर्फ व्हाइट रंग नहीं है बल्कि वह इन दोनों रंगों का मिश्रित रूप है।”
उन्होंने आगे कहा, “दर्शकों को भी ग्रे शेड्स वाले किरदार अधिक पसंद आते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा खासकर इसलिए है क्योंकि दर्शक समझ नहीं पाते होंगे कि वे ऐसे किरदारों से प्यार करें या नफरत। इनमें एक तरह का रोमांच और ड्रामा होता है जिसका वे लुफ्त उठाते हैं और डेंजरस में हम भी कुछ ऐसा ही करने का वादा करते हैं।”
सीरीज को 14 अगस्त एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जा चुका है।