मीरा चोपड़ा का कहना है कि ओटीटी पर फिल्म देखने में उन्हें मजा नहीं आता है क्योंकि ये बड़े पर्दे पर देखने के लिए ही बने हैं। साथ ही अभिनेत्री का यह भी मानना है कि निर्माताओं को ओटीटी पर अपनी फिल्में रिलीज करने की जल्दबाजी करने के बजाय सिनेमाघरों के खुलने का इंतार करना चाहिए। ‘सेक्शन 375’ की इस अभिनेत्री ने ट्विटर पर ओटीटी पर फिल्मों को रिलीज किए जाने के विषय पर अपनी बात रखीं।
उन्होंने लिखा, “नई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जाना ही नहीं चाहिए क्योंकि इन्हें देखने का मजा किरकिरा हो जाता है। मैं उम्मीद करती हूं कि निमार्ता सिनेमाघरों के खुलने तक का इंतजार करें। फिल्में प्राथमिक तौर पर बड़े पर्दे के लिए ही बने हैं और मैं यही चाहती हूं कि इसमें आने वाले समय में कोई बदलाव न आए।”