in , ,

अमिताभ बच्चन ने की सेट पर वापसी, जाहिर की खुशी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काम पर वापस आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर का कोलाज ट्वीट किया, जिसमें कई मूड में दिखाई दे रहे हैं।

बिग बी ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “यो..हो!!! बैक टू ग्राउंड एंड वर्क, 4 कैम्पेन फिल्म्स, 5 ऑउटफिट चेंज, 4 स्टिल शूट । दिन के पांच घंटों में। मेरे अलावा बाकी सभी ऐसे लग रहे थे जैसे वे ‘हीस्ट’ के लिए तैयार हों। कल केबीसी के लिए तैयार।”

उम्मीद है कि मैं विश्व की सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनूंगी : ननवजोत कौर

गोएयर 5 सितम्बर से संचालित करेगा 100 नई घरेलू उड़ानें