
अभिनेत्री पूनम पांडेय ने हाल ही में अपने प्रेमी सैम बॉम्बे के साथ बीते दिनों शादी कर ली। पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। पूनम जहां शादी के दौरान लहंगे में दिखाई दे रही हैं वहीं सैम ने शेरवानी पहन रखी है।
पूनम ने इन तस्वीरों के साथ एक संदेश भी दिया है, जिस पर लिखा है–यहां से मैं आपके साथ सात जन्म की आस लगा रही हूं।–
सैम और पूनम में जुलाई में सगाई की थी।