
अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का कहना है कि फिल्मकार प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका पाकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। अनुप्रिया को हाल ही में वेब सीरीज ‘आश्रम’ में प्रकाश झा संग काम करने को मिला, जो भक्ति की आड़ में होते भ्रष्टाचार और अपराध पर आधारित है।
अनुप्रिया कहती हैं, “‘आश्रम’ में काम करने से जुड़ी सबसे बेहतरीन बात यह रही कि इसमें मुझे प्रकाश झा के साथ काम करने को मिला है। मैंने हमेशा उनकी फिल्मों को सराहा है और उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। उनके कहानी बताने का ढंग अलग है।”
वह आगे कहती हैं, “वह समाज के लिए प्रासंगिक विषयों को चुनते हैं और बिना किसी का पक्ष लिए इन्हें मनोरंजक ढंग से पेश करते हैं। ‘आश्रम’ में भी उन्होंने ऐसा ही किया है। यह न सिर्फ उनसे काम सीखने का बल्कि उन्हें जानने का भी एक मौका रहा है। बताने की जरूरत नहीं है कि उनकी सफलता का काफी बड़ा श्रेय उनके दृष्टिकोण को जाता है।”