
बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने कोरोना काल में खुश रहने की वजह ढूंढ ली हैं। श्वेता, जोकि वेब शो ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन में आने को तैयार हैं, उन्होंने कहा, “कभी कभी बुरे हालातों में, आपके पास कुछ सेलीब्रेट करने के लिए होना चाहिए। यह खराब साल है, लेकिन अच्छी बात है कि यूनिवर्स हमेशा से मेरे प्रति दयालु रहा है, जिसके चलते मैं जिन भी प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, वे सब रिलीज हो गए हैं।
अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक पैशन प्रोजेक्ट है। यह एक साइंस फिक्शन है, जिसे हम दुनिया भर के कई फेस्टिवल में ले जाएंगे। यह देखकर संतुष्टि मिलती है कि नेटफ्लिक्स इसे लेकर पूरी दुनिया में रिलीज कर रहा है। और एक प्रोजेक्ट ‘मिर्जापुर’ है जिसके बारे में फैंस सवाल करते नहीं थकते।”
अभिनेत्री ने मिर्जापुर फैंस को विश्वास दिलाया कि ‘मिर्जापुर सीजन 2’ ‘मास्टरफुल’ और ‘सस्पेंसफुल’ रहेगा।